देश में इन 10 कारों का जलवा, पहली वाली के लिए शोरूमों पर 'भीड़': कीमत बस इतनी
Advertisement
trendingNow12226739

देश में इन 10 कारों का जलवा, पहली वाली के लिए शोरूमों पर 'भीड़': कीमत बस इतनी

Top 10 Selling Cars: वैसे तो मार्च 2024 में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 कारों में मारुति सुजुकी का दबदबा रहा. लेकिन इस लिस्ट में टॉप पोजिशन पर मारुति सुजुकी का मॉडल नहीं बल्कि टाटा पंच एसयूवी रही है.

देश में इन 10 कारों का जलवा, पहली वाली के लिए शोरूमों पर 'भीड़': कीमत बस इतनी

Top 10 Selling Cars In March 2024: वैसे तो मार्च 2024 में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-10 कारों में मारुति सुजुकी का दबदबा रहा. लेकिन इस लिस्ट में टॉप पोजिशन पर मारुति सुजुकी का मॉडल नहीं बल्कि टाटा पंच एसयूवी रही है. टाटा पंच को लॉन्च हुए अभी 3 साल भी पूरे नहीं हुए हैं और इतने कम समय में एसयूवी ने इंडियन बायर्स को बहुत अच्छे से अट्रैक्ट किया है. अब यह टाटा मोटर्स के लिए नेक्सन से भी ज्यादा वॉल्यूम जनरेट करती नजर आ रही है. मार्च में नेक्सन बिक्री के मामले में 10वें नंबर पर रही है.

मार्च 2024 की बेस्ट सेलिंग कार टाटा पंच है. इसकी कुल 17,547 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा रही. मार्च 2024 में क्रेटा की कुल 16,458 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसके बाद वैगन आर, डिजायर, स्विफ्ट और बलेनो जैसे मारुति के मॉडल रहे और फिर 7वें नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो (स्कॉर्पियो एन और क्लासिक) की जोड़ी है. फिर, 8वें पर Ertiga, 9वें पर Brezza और 10वें पर Nexon रही.

टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारें (मार्च 2024)

1-  Tata Punch की 17,547 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
2- Hyundai Creta की 16,458 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
3- Maruti Wagon R की 16,368 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
4- Maruti Dzire की 15,894 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
5- Maruti Swift की 15,728 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
6- Maruti Baleno की 15,588 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
7- Mahindra Scorpio N + Classic की 15,151 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
8- Maruti Ertiga की 14,888 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
9- Maruti Brezza की 14,614 यूनिट्स की बिक्री हुई है.
10- Tata Nexon की 14,058 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

बिक्री आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौजूदा समय में टाटा मोटर्स के शोरूमों पर पंच के लिए ही ज्यादा क्वेरीज आ रही होंगी. बता दें कि पंच की शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपये है. यह पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है.

Trending news