सांप और बिच्छू नहीं, तो फिर कौन है इंसानों के खून का प्यासा, काटने से होती हैं सबसे ज्यादा मौतें

dangerous creature for humans

इंसान को किसी न किसी जानवर से डर लगता है. किसी को कॉकरोच, तो किसी को छिपकली और किसी को सांप देखकर रूह कांप जाती है, तो किसी को पिंजरे में बंद शेर से डर लगता है.

घातक जानवर

लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे घातक जानवर या जीव कौन सा होता है. जो सबसे ज्यादा इंसानों की जान लेता है.

सांप

अगर आप, सांप, बिच्छू, छिपकली या शेर सोच रहे हैं, तो आप बिल्कुल गलत है. इस जीव नाम सुनकर आप चौंक जाएंगे.

शिकार

हम सबके घर के आसपास पाया जाने वाला ये जीव दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों को अपना 'शिकार' बनाया है.

घातक जीव

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक अनुमान के अनुसार- पृथ्वी पर 1.2 मिलियन प्रजातियां हैं, लेकिन आपसे पूछा जाए, तो इंसानों के लिए सबसे घातक जीव कौन सा है?

शार्क

तो शायद आपका जवाब होगा, सांप, शार्क, मगरमच्छ और बिच्छु हो सकता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि शार्क हर साल 70 इंसानों की जान लेती है.

जीव

लेकिन एक ऐसा जीव है, जो हर साल सबसे ज्यादा इंसानों का शिकार करता है, जिसका नाम है 'मच्छर'

जी हां, मच्छर इंसानों के लिए सबसे खतरनाक जीव है, जो मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों को फैलाकर हर साल 7 लाख 25 हजार लोगों की जान ले लेते हैं.

मलेरिया

मच्छरों का दुनियाभर में 3 हजार से ज्यादा प्रजातियां हैं. वहीं, मादा मच्छर के काटने से मलेरिया, एन्सेफलाइटिस, एलिफेंटियासिस, पीला बुखार, डेंगू बुखार , वेस्ट नाइल वायरस चिकनगुनिया, और जीका वायरस जैसी बीमारियां फैलती हैं.

अफ्रीका में होती है सबसे ज्यादा मौतें

WHO के मुताबिक, मौजूदा वक्त में दुनिया की आधी आबादी से ज्यादा मच्छरों की चपेट में है. वहीं, अफ्रीकी मुल्कों में इनका सबसे ज्यादा प्रकोप है. सबसे ज्यादा 96 फीसद मौते अफ्रीका में होती है.

VIEW ALL

Read Next Story